इटारसी : विगत दिनों स्पीक मैके द्वारा आयोजित भूंगर खान एवम साथियों ने ग्रीन प्वाइंट स्कूल में राजस्थानी लोक संगीत के मधुर गीतों एवम कालबेलिया नृत्य से ऐसा समा बांधा की उपस्थित श्रोता जिनमे स्कूल के छात्र छात्राओं पर ऐसा रंग चढ़ा की श्रोता और बच्चे झूम उठे। भूंगर खान द्वारा दमादम मस्त कलंदर, छाप तिलक,राधरानी बांसुरी मुझे दे दो, निमुडा निमुड़ा जैसे मनमोहक प्रस्तुति, नृत्यांगना समदा और आरती ने नृत्य में जमीन से नोट एवम आंखो की पुतलियों से अंगूठी उठाकर चमत्कृत कर दिया।इसके पूर्व संस्था के संचालक रितेश शर्मा एवम नमिता श्रीवास्तव ने कलाकारो और स्पीक मैके इटारसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर गोठी, समन्वयक सुनील बाजपेई का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती सुमन कैलाश शर्मा, जाफर, मनिता सिद्दकी, अनिता राठौर, राष्ट्रीय कवि संगम की तहसील अध्यक्ष ममता बाजपेई, डॉ प्रीति रंधावा, उमेश अग्रवाल, कवि जीवन घावरी, रोटेरियन सदस्य आदि उपस्थित थे। आभार नाजमीन शेख प्राचार्य ने किया।