इटारसी : मंगलवार को दिव्यांग खिलाड़ी नीलेश एवं विनीत यादव के नेतृत्व में समस्त दिव्यांग खिलाड़ियों ने विधायक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। जिस पर विधायक ने जल्द ही खेल संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मैराथन तक इन खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभाओं का लोहा मनवाया है। यही नहीं इटारसी का भी नाम रोशन करने के लिए यह प्रयासरत है। इनके खेल प्रदर्शन में संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में कैलाश बेनीवाल मधु प्रिंस यादव सुनील मेहरा सुभाष डोंगरे आदि मौजूद रहे।