इटारसी : माल्टा के निवासी डेनिस एवं स्टेफना दंपत्ति गोद ली बच्ची को लेकर पासपोर्ट समेत इटारसी से भोपाल और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर आनंदम गेस्ट हाउस में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में विधायक डॉ सीताशरण शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष के अलावा तमाम गणमान्य नागरिकों ने इसके सुखद जीवन की कामना की। संचालक रितु राजपूत और पालक मनीष ठाकुर, अमृता मनीष ठाकुर सहित मुस्कान बालिका गृह के सभी कार्यकर्ता एवं बच्ची की सहेलियों ने नम आंखों से मुस्कान को विदाई दी। विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि क्षेत्र के नागरिक ही विदेशों की इस सार्थक सोच से कुछ सीखे। पुत्रहीन दंपत्ति ऐसे पुनीत कार्य कर पुण्य के भागी बने। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि निश्चित ही मुस्कान बालिका गृह और माल्टा के दंपत्ति बधाई के पात्र हैं।