इटारसी : न्यास कॉलोनी स्थित रेनबो स्कूल में शनिवार 17 दिसम्बर को साइंस एवं कॉमर्स एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बनाए गए विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्टस एवं वर्किंग-नॉन वर्किंग मॉडल्स प्रदर्शित किए गए।
कक्षा11 व 12वीं के स्टूडेंट्स द्वारा बैंक व सुपर मार्केट, स्मार्ट सिटी,फायर अलार्म, चुटकी से बल्व जलाना-बुझाना,आदिमानव से आधुनिक वंशवाद, विंड मिल,रेसपिरेशन सिस्टम,संस्कृत व्याकरण व हिंदी साहित्य एवम ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधरित सहित लगभग 100 मॉडल्स प्रदर्शित किए गए ।बैंक की वास्तविक कार्यविधि को छात्र-छात्राओं द्वारा जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया जिसे सभी अतिथियों ने सराहा इसी प्रकार सुपर मार्केट में चीजों की बिक्री को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर क्रय-विक्रय व भुकतान प्रणाली को वास्तविक रूप में प्रस्तुत कर अतिथियों से सराहना बटोरी।इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती हेमेश्वरी पटले, सी एम ओ इटारसी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे, विज्ञान मेंटोर श्री राजेश पाराशर, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री शिवभारद्वाज द्वारा रिबन काट कर व माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
स्कूल संचालक नीलेश जैन ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों में विज्ञान के सिद्धांतों को समझने में आसानी होती है। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों, अभिभावकों, अन्य स्कूल संचलकों व गणमान्य नागरिकों ने से इस प्रदर्शनी में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । प्राचार्या श्रीमती गुंजन जैन ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। कल रविवार को स्कूल प्रांगण में बालमेला का आयोजन किया जाएगा।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722