इटारसी : ग्राम पंचायत भट्टी ई कक्ष में पंच एवं समिति की बैठक का आयोजन 1:00 बजे से किया गया जिसमें सभी की सहमति से प्रस्तावित नाम अखिलेश पांडे को अध्यक्ष बनाया गया जिसमें पेसा एक्ट के अंतर्गत तीन नई समिति का गठन किया गया जिसमें 1.समिति ग्राम कोस समिति2. वन संसाधन समिति 3.ग्राम तदर्थ समिति का निर्माण किया गया जिसमें प्रत्येक समिति में पांच पांच सदस्य रखे गए एवं गांव के सरपंच सीमा वर्मा सचिव शेर सिंह के द्वारा इससे पहले बनाई गई निगरानी समिति के सभी सदस्यों को उनके दायित्व के बारे में बताया गया उप सरपंच सुरेंद्र माहला के द्वारा आगामी योजना के बारे में बात की गई पेसा एक्ट समिति अध्यक्ष उर्मिला मर्सकोले एवं उपाध्यक्ष मनीषा नामदेव ने निगरानी समिति के उद्देश्यों को ग्राम वासियों के समक्ष प्रस्तुत किया इस बैठक में जनपद सदस्य अर्चना महतो सरपंच सीमा वर्मा उपसरपंच सुरेंद्र जी पंच राम कुमार वर्मा एवं सभी पंच एवं सभी समिति के सदस्य मौजूद थे ।