सिवनी मालवा से प्रवीण गौर की खास रिपोर्ट
सिवनी मालवा पुलिस ने महिला के हत्यारों को 24 घंटे के अंदर पकड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आरोपी पिपरिया का निवासी
थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी मलखान सिंह पिपरिया के पास का निवासी है जो कि हत्या करने के बाद भागने की फिराक में था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी पिपरिया में है, जिसके बाद पुलिस टीम को भेजकर आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी मलखान ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, उसने बताया कि रेखा बाई लगातार उससे लड़ती झगड़ती रहती थी और जाने की धमकी भी देती थी। सोमवार की सुबह आईटीआई के पास स्थित एक सीमेंट के गोदाम के पास से पुलिस को सूचना मिली थी एक महिला की खून से लथपथ लाश मिली है। जहां एक झोपड़ी में 38 वर्षीय महिला पर कथित रूप से पत्थर से कुचला गया है।
मृतिका रेखा का विवाह बहुत ही कम उम्र में हो गया था। जिसके पहले पति से 2 बच्चे हैं, वही मृतिका रेखा धुर्वे, मलखान सिंह के साथ लगभग 12 वर्ष से लिव-इन में रह रही थी विगत कुछ दिनों से मलखान को अपनी प्रेमिका रेखा के चरित्र पर संदेह होने लगा था। जिसके चलते आए दिन दोनों में विवाद होता था। रविवार रात विवाद इतना बढ़ गया की मलखान ने अपनी प्रेमिका के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, मलखान मौके से फरार हो गया।पुलिस ने मलखान की तलाश में सिवनी मालवा थाने कीटीम भेजी। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।