टिमरनी : बुधवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग व सीएमएचओ सिंह के तत्काल निर्देश पर तहसील टिमरनी में बिना परमिशन के कोई एक फर्जी डॉक्टर आशीष रेस्टोरेंट में इलाज कर कर रहा था जिसका डॉक्टर उमेश खातरकर तथा तहसीलदार रितु भार्गव व टिमरनी पुलिस थाना बल द्वारा कार्यवाही कि उक्त डॉक्टर के पास ना ही कोई डिग्री है ना कोई लाइसेंस पाया गया। फिर भी वह आयुर्वेद दवाइयों का प्रचार व इलाज कर रहा था । कार्यवाही के दौरान डॉक्टर की दवाइयां व डिग्री के बारे में पूछा गया तो न ही उसके पास कोई डिग्री थी , ना आयुर्वेद इलाज करने का कोई लाइसेंस था । स्वास्थ्य विभाग में दवाइयों को जप्त कर पंचनामा बना कर कार्यवाही हेतु पुलिस थाना टिमरनी की ओर प्रेषित किया गया। इस दौरान चिकित्सा विभाग डॉ खातरकर, टिमरनी तहसील रितु भार्गव, पुलिस टीम के एस आई रेशमी मेडम, ए एस आई अनुज कुमार बधेल, व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।