इटारसी : फिल्म पठान को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने शहर के जयस्तंभ चौक पर शाहरुख खान का पुतला फूंका। साथ ही फिल्म को थिएटर में ना दिखाना प्रतिबंधित करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन भी सौंपा। बड़ी संख्या में यहां पर अखिल भारत हिंदू महासभा के महिला और पुरुष विरोध दर्ज कर पुतले को जूते चप्पल मारे और पुतला दहन किया।
ज्ञापन में फिल्म को रिलीज ना करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि फिल्म थियेटर में रिलीज होती है तो इसका विरोध दर्ज किया जाएगा। फिल्म में कहीं ना कहीं भगवा और भारतीय संस्कृति को नीचा दिखाने का काम फिल्म ने किया है जो नहीं चलेगा। 25 दिसंबर को होने वाली पठान फिल्म को थिएटर में रिलीज नहीं करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल रैकवार ने कहा कि जिला नर्मदापुरम अखिल भारत हिन्दु महासभा द्वारा पठान शीर्षक नामक फिल्म को प्रदर्शित करने पर पूर्ण बहिष्कार हिन्दू समाज द्वारा किया जावेगा । मूवी में एक विशेष समाज के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत करवाया गया कृत्य सारे हिन्दू समाज का अपमान है। मूवी के निर्माता आदित्य चोपडा, शाहरूख खान द्वारा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा रंग का वस्त्र जिसकी बिकनी पहनाकर गाने पर अश्लील नृत्य किया गया है । हमारे हिन्दू धर्म में भगवा रंग बलिदान, त्याग, शौर्य के प्रतीक की निशानी मानी है ।
भगवा रंग सूर्य, सनातनी एवं संतों का पवित्र रंग है । जिसका अपमान हिन्दू समाज का अपमान है । हिन्दू संस्कृति एवं भगवा रंग पर कुठाराघात असहनीय है । हम इसका विरोध सख्त से सख्त शब्दों में करते हैं ।
फिल्म के निर्माता, अभिनेता, अभिनेत्री अन्य सहितों पर कानूनी कार्यवाही की जावे एवं फिल्म सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पठान में जो अशलीलता वाले दृश्य एवं गाने हैं उन्हे हटवाया जाने की भी कार्यवाही की जावे । हमारे जिले नर्मदापुरम में पठान फिल्म प्रदर्शित की जाती है तो संगठन समाज के अन्य संगठनों के साथ उग्र विरोध प्रदर्शन किया जावेगा | उक्त आंदोलन की पूर्ण जवाबदेही जिला एवं नगर प्रशासन की रहेगी । अतः जिले में फिल्म पठान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित जावे ।