सिवनी मालवा : आज दिनाँक 23/12/2022 को शासकीय आयुर्वेद औषधालय ( हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ) खल द्वारा ग्राम नन्दरवाड़ा में निशुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजन डॉ आरती रघुवंशी के मार्गदर्शन में किया गया । जिसमे धन्वन्तरि जी की पूजा एवं दीप प्रज्वलन किया। मुख्य अतिथि में श्रीमती नील कमल उपाध्याय (सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच), श्री माखन मालवीय( विधानसभा प्रभारी), श्री उमाशंकर कुशवाह (सरपंच), श्री ताहिर शाह (उपसरपंच), श्री जगदीश देवड़ा(जनपद सदस्य) श्री आदित्य नारायण उपाध्याय( E क्लिनिक फाउंडर नन्दरवाड़ा)श्री राजेन्द्र परिहार (प्रधानपाठक ) उपस्थित थे।
कुल 785 मरीजो को देखा गया है जिसमे आयुर्वेद में 385 होम्योपैथी में 284, यूनानी में 111, 173 स्कूली बच्चों को योगाभ्यास करवाया गया एवं होम्योपैथी द, 65 लोगो को त्रिकटु पैकेट वितरित किये गए, 10 लोगों को आयुष रक्षा कीट बांटी , 15 गर्भवती महिलाओं को डॉ आरती रघुवंशी ने गर्भ संस्कार करवाया गया, कुपोषित बच्चों को सुपुष्ठी योग का वितरण किया।
औषधीय पौधों की प्रदर्शनी की गई, आयुष विभाग की गतिविधियां जैसे आयुष क्योर एप्प, देवारण्य योजना, आयुष ग्राम, हेल्थ वेलनेस सेन्टर के बारे में जानकारी दी गई ।
शिविर में डॉ आरती रघुवंशी, डॉ विमला गढ़वाल, डॉ सुरेन्द्र कौशल, डॉ आशुतोष पटेल, डॉ मोहन मालवीय, डॉ यूसुफ अली,डॉ नेहा यादव, मुकेश शर्मा, जितेन्द्र जिनोदिया, रजनी जिनोदिया, रामकृष्णा जिनोदिया, रजनी चौरे, शारदा भेरुआ, अनिल मांडवी, नितेश पवार, रूबी चौधरी, संदीप मालवीय योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में आदित्य नारायण उपाध्याय ने कहा रोग किसी व्यक्ति की चेतना में असंतुलन या तनाव के कारण होता है, आयुर्वेद शरीर, मन, आत्मा और पर्यावरण के बीच संतुलन हासिल करने के लिए कुछ जीवनशैली हस्तक्षेपों और प्राकृतिक उपचारों को प्रोत्साहित करता है।
ॐ ह्रीम मम प्राण देह रोम प्रतिरोम चेतन्य जाग्रय ह्रीम ओम नमः।
उपरोक्त मंत्र से प्रेरणा लेकर अपनी चेतना को जागृत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बच्चों को घर में और आस पास उपलब्ध सहज प्राकृतिक औषधियों के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722