इटारसी : ईश्वर रेस्टोरेंट्स सभागृह न्यास कॉलोनी इटारसी में बर्तन व्यापारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठन हेतु बैठक रखी गई जिसमें संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री दीपक हरिनारायण अग्रवाल, सचिव श्री सन्मुख दास चेलानी, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र (बबलू)अग्रवाल एवं अर्जुन गांधी की उपस्थिति में बर्तन व्यापारी एसोसिएशन का गठन किया. सर्वप्रथम बैठक में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं वरिष्ठ व्यवसाई गण के रूप में श्री नटवर ताम्रकार श्री राकेश मेहता श्री राजेंद्र गुप्ता श्री अरुण गोयल जी एवं श्री शिशिर कांसकार मंच पर आमंत्रित किया गया एवं उनका पुष्प हार से स्वागत किया गया शहर के वरिष्ठ व्यवसाई श्री तिलक राज मेहता जी को कार्यक्रम में पुष्प हार पहनाकर कर सम्मानित किया गया संयुक्त व्यापार महासंघ के आमंत्रित अतिथि गणों का बर्तन व्यवसाई एसोसिएशन के सदस्य गणों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया.
इस बैठक में इटारसी क्षेत्र के 30 बर्तन व्यवसायीगण शामिल हुए.नवगठित कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार है जिसमें संरक्षक मंडल में क्षेत्र के सबसे वरिष्ठ व्यवसाई श्री तिलक राज मेहता,श्री प्रकाश जी ताम्रकार, श्री अरुण गोयल जी, श्री राजेंद्र गुप्ता जी को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है वही सह सचिव पद पर श्री शैलेश जैन एवं पुरानी इटारसी क्षेत्र से जय सोनी को उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुना गया है एसोसिएशन में 4 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं जिनमें राकेश मेहता,श्री नटवर ताम्रकार,जतिन ताम्रकार श्री चंचल पटेल जी को नियुक्त किया गया है कोषाध्यक्ष पद पर श्री आदर्श कांसकार, संगठन सचिव पद पर ताहिर अली, मीडिया प्रभारी पद पर श्री अक्षत ताम्रकार, अध्यक्ष पद पर शिशिर कांसकार एवं सचिव पद पर मनीष जयसवाल को सर्वसम्मति से चुना गया है । क्षेत्र के अन्य व्यवसाई गणों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में एसोसिएशन में शामिल किया गया हैं संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री दीपक हरिनारायण अग्रवाल श्री सन्मुख दास चेलानी,श्री राजेंद्र(बबलू )अग्रवाल द्वारा व्यापारियों को संबोधित किया गया. एसोसिएशन की बैठक का संयोजन एवं कार्यक्रम का संचालन मनीष जयसवाल द्वारा किया गया.