हरदा* जिले में चल रहे कमल युवा खेल महोत्सव 2022 -23 का दूसरा दिन खो- खो के नाम रहा। विकासखंड स्तरीय खो खो में बालक एवं बालिका दोनों वर्ग के रोचक मुकाबले हुए।जिसमें बालक एवं बालिका दोनों वर्गो में कुल 18 टीमों ने भाग लिया। जिसमें 14 से 17 वर्ष वर्ग बालिका, 14 से 17 वर्ष वर्ग बालक, एवं 17 से 19 वर्ष बालक, 17 से 19 वर्ष बालिका,वर्गो में रोचक मुकाबले हुए। कुल 18 टीमों ने भाग लिया ।बालक वर्ग में 17 से 19 वर्ग में हंडिया उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय वर्सेस कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल गहाल का रोचक मुकाबला रहा जिसमें हंडिया ने 8 और गहाल ने 11 पॉइंट बनाएं जिसमें कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल गर्ल 3 के स्कोर से जीत दर्ज की इसी प्रकार बालिका वर्ग में हंडिया उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय ने 18 पॉइंट बनाए वही बालिका वर्ग में कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल गहाल ने 13 पॉइंट बनाएं जिसमें हंडिया उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय ने 5 के स्कोर से जीत दर्ज की ।थर्ड पोजीशन में बालक वर्ग में हंडिया तीसरे स्थान पर रही एवं बालिका वर्ग में उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय हरदा थर्ड पोजीशन पर रही