तीखड़ : आज़ कांग्रेस के दिग्गज नेता समीर शर्मा ने तीखड ग्राम में चल रही संगीतमय मां नर्मदा महापुराण कथा में अपने इष्ट मित्रों के साथ कथा श्रवण की साथ ही कथा वाचक पंडित सुनील भार्गव का पुष्प मालार्पण कर सम्मान किया कथा के आयोजक जयदीप चौधरी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समीर शर्मा सहित सभी जनता का जो कथा का श्रवण कर रहे हैं उनका धन्यवाद ज्ञापित किया । मां नर्मदा महापुराण कथा वाचक पंडित श्री सुनील भार्गव ने आज़ छटवे दिवस कहा की हम सभी को सनातन संस्कृति के लिए काम करना चाहिए आज़ के जमाने में सनातन संस्कृति को बचाकर रखना है इसलिए कथा का आयोजन करवाना चाहिए ।