इटारसी : स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज एवं गरीबी लाइन क्षेत्र इटारसी में सीमित ऊंचाई सबवे का लोकार्पण दिनांक 07.01.2023 को सांसद, नर्मदापुरम उदय प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में इटारसी स्टेशन पर प्रातः 10.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी पंकज चौरे एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
इस कार्यक्रम में रेल प्रशासन की ओर से मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इटारसी जंक्शन स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के बढ़ने के साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेनों के आगमन के दौरान पुराने एफओबी पर यात्री भार कम करने के लिए अन्य एफओबी के निर्माण की आवश्यकता थी। इस नए एफओबी के निर्माण के बाद पुराने एफओबी पर यात्रियों का भार कम होगा और दोनों एफओबी से यात्रियों का आवागमन सुलभ हो जाएगा।
इसी प्रकार गरीबी लाइन क्षेत्र में सीमित ऊंचाई सबवे (एलएचएस) का निर्माण हो जाने से इटारसी और आसपास के क्षेत्र के नागरिकों के लिए रेल लाइन के पार जाने की सुलभ सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस एलएचएस के निर्माण से पहले नागरिकों को रोड ओवर ब्रिज के जरिए 4 कि.मी. की दूरी तय करनी पड़ती थी। अब एलएचएस से आवागमन शुरू हो जाने से यह दूरी घटकर 0.5 कि.मी. रह जाएगी। इससे नागरिकों के अतिरिक्त व्यय और समय की बचत होगी। पैदल यात्री भी अब बिना किसी सुरक्षा जोखिम के आसानी से इस सबवे से रेल लाइन के पार आना-जाना कर सकेंगे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722