इटारसी : आज़ एमजीएम महाविद्यालय इटारसी में छात्रों की सुविधा की दृष्टि से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य डाक्टर राकेश मेहता को अवगत कराया गया है एवं प्रतिलिपि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नीरज जेन के नाम से भी दी गई है प्रमुख मांगें इस प्रकार है
1. वाणिज्य भवन में कंप्यूटर
2. फोटो कॉपी सेंटर
3. सेनेटरी, नैपकिन वेंडिंग मशीन 4. चिकित्सा कक्ष,
5. स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा ।
वाणिज्य भवन में कंप्यूटर ना होने के कारण प्रैक्टिकल कक्षाएं नियमित रूप से नहीं लग पा रही है, विद्यार्थियो को प्रैक्टिकल ज्ञान ना होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
*महाविद्यालय अध्यक्ष कुणाल सराठे* ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में फोटोकॉपी सेंटर ना होने के कारण विद्यार्थियों को असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा है बाहरी दुकानदार विधार्थीयो से अनुचित मूल्य ले रहे है महाविद्यालय मे सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन ना होने के कारण महाविद्यालय की छात्राओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है ।
नगर मंत्री विवेक सनातनी ने बताया कि महाविद्यालय मे एक चिकित्सा कक्ष की आवश्यकता है जहा आवश्यकता के समय विद्यार्थीयों को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इटारसी द्वारा ज्ञापन के माध्यम से आपको पहले भी अवगत कराया है की महाविद्यालय मे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापना का कार्य संपन्न नहीं हो पाया है अतः शीघ्र अति शीघ्र उचित निर्णय ले स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की स्थापना कराई जाए विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि समस्याओं का निराकरण हेतु सभी माँगों को पूरा किया जाए एवं शीघ्र अति शीघ्र महाविद्यालय मे स्वामि विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की जाए । ज्ञापन सौंपते समय प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेश्वरी भाटी नगर उपाध्यक्ष काजल बस्तवार, सविता केवट, निखिल प्रजापति सह मंत्री आयुषी अग्रवाल, नगर महाविद्यालय प्रमुख कनिष्क शर्मा, निशांत मेहरा, नीरज प्रजापति, सूरज कहार, प्रशांत मेहरा, हर्षित यादव,भूपेंद्र, देवेन्द्र आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।