प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पोस्ट ऑफिस घाट (वीर सावरकर) पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन 10 जनवरी से 16 जनवरी तक किया जा रहा है। कथा रोज दोपहर 1:00 से शायं 5:00 बजे तक होगी। कथा व्यास पंडित शुभम दुबे कथा का रसपान करेंगे। संजय राय ने बताया कि यह कथा का चतुर्थ वर्ष है, जो हर वर्ष यह आयोजन माघ मास में मां नर्मदा के पावन तट पर होता आ रहा है। पिछले वर्ष कोरोना को देखते हुए यह कथा को स्थगित कर दिया गया था। अब इस वर्ष मां नर्मदा की कृपा से कथा का आयोजन होने जा रहा है, सभी पधार की कथा का रसपान करें।