प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम/ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन एवं तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया के नेतृत्व में खुले आसमान में रात गुजारने वाले गरीबों को रुकाया जा रहा है रेन बसेरा में। दो तीन दिनों से प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। शीतलहर की वजह से नर्मदा परिक्रमा एवं रोड पर खुले आसमान के नीचे मजबूर रहने वालों को सीएमओ नवनीत पांडे स्वयं जाकर कंबल उड़ा रहे हैं। साथ ही जब से सीएमओ का चार्ज संभाला है उनके बेहतरीन कार्य करने की प्रणाली स्पष्ट नजर आ गई है। रविवार भीषण ठंड के दौरान रात्रि 11:00 मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने नगर पालिका द्वारा संचालित रेन बसेरा एवं अलाव व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं ऐसे स्थानों का निरीक्षण किया जहां लोग भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। उन सभी लोगों को सर्वसुविधा युक्त रेन बसेरा में जाने के लिए प्रेरित किया गया एवं जो लोग रेन बसेरा में जाने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। उन सभी लोगों को भीषण ठंड से बचने के लिए अपने हाथों से कंबल वितरित किए गए।