प्रदीप गुप्ता /नर्मदा पुरम / पुलिस मुख्यालय के अनुसार दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आए। इसे लेकर यातायात पुलिस द्वारा आज यातायात थाने से जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में एनसीसी के छात्र एवं पुलिस कर्मी शामिल हुए। सर्वप्रथम सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी ने यातायात नियमों को पालन करने के लिए वाचन किया। तत्पश्चात एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने सभी को यातायात नियम का पालन करने की शपथ दिलाई। इसके बाद सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ऑटो रैली को रवाना किया। जो कि शहर के मुख्य मार्गों से निकलकर वापस यातायात थाने आई। जागरूकता रैली का निकालने का उद्देश्य है कि सभी नागरिक यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें।
चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं एवं दोपहिया वाहनों को नाबालिक ना चलाएं। पैदल चलने वाले यात्रियों को प्राथमिकता से साइड दी जाए। इस अवसर पर सॉफ्टबॉल टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी पराग सैनी, यातायात प्रभारी आशीष पवार, एडवोकेट दीपक तिवारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 11 से दिनांक 17 तक चलाया जाएगा।