हरदा /टिमरनी
युवा सप्ताह के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चित्र भेट किये गए। अभाविप कार्यकर्ता रोहित गौर ने बताया की अभाविप ने नगर के सभी विद्यालय महाविद्यालय एवं शासकीय अधिकारियों को युवा सप्ताह के अंतर्गत युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद ज़ी का चित्र भेट किया । अभाविप ने शासकीय हॉस्पिटल, पुलिस थाना, तहसीलदार महोदया,नगर पालिका,शासकीय महाविद्यालय, अमृत श्री कॉलेज, आईटीआई, शिशु मंदिर, लक्ष्मीबाई, नॉलेज, बचपन अकेडमी, संकल्प, सनराइज, कन्याशाला, उत्कृष्ट,अरुणोदय, होलिस्टर,आदि स्कूलो मे किये । युवा सप्ताह के अगले क्रम मे गुरुवार को रक्त दान शिविर सुबह 11 बजे शासकीय चिकित्सालय मे आयोजित होगा । इस दौरान हरिओम राजपूत, अरविन्द गुर्जर,सागर कुशवाहा,दीपेश कौशल,अमन गौर,आदित्य जैन,प्रीतम साहू, सलोनी जैन, प्रणाली बिल्लोरे, काजल जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।