सिवनी मालवा- मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार सिवनी मालवा विकासखंड में आनंद उत्सव का आयोजन 14 जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2023 के मध्य आयोजन किया जाना है इस संबंध में तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभागृह में बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में प्रभारी नोडल अधिकारी सचिव सहायक सचिव उपस्थित थे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गेश भूमरकर द्वारा आनंद उत्सव मनाने के संबंध में विस्तार से बताया गया तीन पंचायतों के एक कलस्टर बनाकर कार्यक्रम स्थल का चयन कलस्टर के सभी पंचायतों की सहमति से किया जाएगा प्रत्येक कार्यक्रम के आयोजन के लिए चयनित ग्राम पंचायत को 15000 रुपए खर्च करने का अधिकार रहेगा आनंद उत्सव नगरीय एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे यह आयोजन तीन चरणों में होंगे प्रथम चरण में ग्राम एवं नगरीय क्षेत्रों में द्वितीय चरण में विकासखंड स्तर पर एवं तृतीय चरण वैकल्पिक में जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परंपरागत खेलकूद जैसे कबड्डी, खो – खो, बोरा रेस, रस्साकशी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, नींबू दौड़, आदि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक आदि एवं स्थानीय स्तर पर अन्य कार्यक्रम किए जा सकेंगे समारोह की गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों महिला पुरुष सभी आयु वर्ग के नागरिक दिव्यांग आदि शामिल हो सकेंगे इस कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला पुरुषों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जावे सभी आनंद उत्सव कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए बैठक में खंड पंचायत अधिकारी संजय तिवारी बीआरसीसी संतोष शर्मा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्राचार्य पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव उपस्थित थे।