इटारसी : आज दिनांक 15 /01/2023 को 12 बंगला रेल संस्थान के तत्वावधान में पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंतर विभागीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया ।इसका उद्घाटन माननीय सीनियर डीईई टीआरएस सचिन शर्मा के द्वारा किया गया । इसमें गरिमामयी उपस्थिति डब्ल्यू सी आर ई यू के मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव स्टेशन प्रबंधक डीएस चौहान आई ओ डब्ल्यू एमके अग्रवाल मंडल उपाध्यक्ष केके शुक्ला , मुख्य लोको निरीक्षक संजय कैचे मनीष सक्सेना अभिमन्यु सिंह जी , अतर सिंह यादव एवम हितेश डोंगरे जी और भारी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण आज खेला गया प्रथम मैच रहा जो अधिकारी एलेवेन और संस्थान समिति एलिवेन के बीच खेला गया 12-12 ओवर के मैच के पहले हुए टॉस में ऑफिसर इलेवन के कप्तान जीआरपी के थाना निरीक्षक बीभेन्दु टांडिया जी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑफिसर ने 93 रन बनाए और विपक्षी टीम को जीतने के लिए 94 रन का लक्ष्य दिया इसके जवाब में प्रबंधन समिति की टीम ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए जुझारूपन दिखाते हुए मैच की अंतिम गेंद जीतने का प्रयास किया लेकिन अंततः मैच टाई के साथ समाप्त हुआ। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुभाष चन्द्र रहे। कल से इस प्रतियोगिता के मैचों की औपचारिक शुरुआत होगी, पहला मैच इंजीनियरिंग/ इटारसी बनाम टी आर डी की होगी । आॉफिसर एलेवेन की तरफ से संजय कैचे ने सर्वाधिक रन बनाए