इटारसी : दिनांक 15 जनवरी को सेवा एक पहल द्वारा राठी हॉस्पिटल इटारसी में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें नागपुर के शालिनी ताई मेघे हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर नागपुर के चिकित्सकों द्वारा 765 मरीजों का चेकअप किया गया था । इस दौरान लगभग 40 मरीजों को उनकी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें चयनित विशेष जांच हेतु आज दिनांक 16 जनवरी को नागपुर के हॉस्पिटल के सदस्यों द्वारा बस की व्यवस्था कर नागपुर से आई विशेष टीम के साथ मरीजों को जांच हेतु सेवा एक पहल की टीम ने नागपुर रवाना किया। जिसमें हॉस्पिटल अपनी जवाबदारी पर गए हुए पेशेंट मरीजों की जांच एवं इलाज सुचारू रूप से प्रदान करेगा।