नर्मदापुरम : 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुए कोविड-19 टीकाकरण कार्य को आज 2 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। कोरोना महामारी से रोकथाम हेतु कोविड-19 टीकाकरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने अन्य सभी विभागों के समन्वय से ग्राम स्तर तक कोई टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक संचालन किया है।
एक ओर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे थे तो वही दूसरी ओर हमारे जिले में टीकाकरण कर्मियों, ऑपरेटर, आशा कार्यकर्ताओं ने सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ग्रामों में जाकर सत्र आयोजित कर जनसमुदाय को कोविड-19 टीका के डोज लगाए हैं, जिला कोल्ड चेन रूम स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक पर टीकाकरण शाखा में संबंधित प्रभारियों, ऑपरेटरों, ड्राइवरों एवं चतुर्थ श्रेणी के स्टाफ ने पूर्ण क्षमता के साथ कार्य किया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी सुनील साहू ने बताया कि सभी की मेहनत से जिले में आज तक कुल 22,82,732 कोविड टीके के डोज लगाए गए हैं जिनमे प्रथम 10,35,693 सेकंड 10,23,049 तथा 2,23,990 प्रिकाशन डोज शामिल हैं बताया कि 17 जनवरी दिन मंगलवार को जिले के 9 केंद्रों में कोवैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे जो 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के प्रथम एवं सेकंड डोज तथा 18 प्लस आयु वर्ग में कोवेक्सीन से छूटे हुए हितग्राहियों एवं प्रकाशन डोज लगाए जाएंगे। मंगलवार को एनसीडी जिला अस्पताल परिसर नर्मदापुरम, यूपीएचसी मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, पिपरिया, सोहागपुर, माखननगर, सिवनीमालवा एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी में प्रातः 9:00 से 4:00 तक के कोवेक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना किसी भय एवं भ्रांति के कोविड का छूटा हुआ डोज लगवा कर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण कराएं।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722