संवाददाता अरुण कश्यप
सिवनी मालवा: नर्मदापुरम संभाग में सिवनी मालवा तहसील को आईएसओ अवार्ड मिला है। तहसील कार्यालय के सभी कार्य ऑनलाइन होने और सारे कार्य समय पर पूरे होने एवं स्वच्छता सहित सभी मापदंड पूरे होने पर अवार्ड के लिए चिह्नित किया है। इसके पहले आईएसओ के पैमाने
का निरीक्षण कर जायजा लिया गया था। इसके बाद तहसील कार्यालय को अवार्ड के लिए चुना गया, और अवार्ड दिया गया। दरअसल, यह प्रमाण पत्र एसडीएम अनिल जैन एवं तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम के अथक प्रयासों से मिला है।
तहसील कार्यालय को सभी काम व्यवस्थित और समय सीमा में करने पर आईएसओ 9001:2015 का प्रमाण
पत्र दिया है। बुधवार को लीड आडिटर सुजीत सिंह बघेल आईएसओ प्रमाण पत्र लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे और उसे कलेक्टर नीरज सिंह को दिया। कलेक्टर नीरज सिंह ने कार्यालय के नए स्वरूप में प्रवेश किया।
उन्होंने आईएसओ प्रमाण पत्र एसडीएम एवं तहसीलदार
को प्रदान किया। उन्होंने तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों को सुविधा, पूछताछ कक्ष, कम्प्यूटर रूम,तहसीलदार न्यायालय, तहसीलदार कक्ष, नायब तहसीलदार कक्ष, डिजिटल रिकार्ड रूम, बैठक रूम आदि का जायजा लेकर सराहना की। इस मौके पर कलेक्टर नीरज सिंह ने भी सराहना की। उल्लेखनीय
है की संभाग में सिवनी मालवा तहसील पहली ऐसी तहसील है जिसे आईएसओ सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। यह है आईएसओ
अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था (आईएसओ) जिसका मुख्यालय जिनेवा स्विटजरलैंड में स्थित है जो एक निजी संस्था है। 170 देश इसके सदस्य हैं जिसमें से भारत देश भी शामिल है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड संस्था के
माध्यम से भारत सरकार जिनेवा में इसका प्रतिनिधित्व करती है। वहीं मप्र में कई कंसलटेंसी इस संस्था के लिए कार्य कर रही हैं, जिसके सदस्य ही प्रदेश में कार्यालयों की डेढ़ से दो माह में जांच रिपोर्ट तैयार कर आईएसओ प्रमाणन तय करते हैं ।यह हैं आईएसओ के पैमाने हितग्राहियों को तय समय पर सेवा प्रदान करना।
• कार्यालयों की साफ-सफाई मुख्य केंद्र है।
• रिकार्डों का व्यवस्थीकरण व कोई भी फाइल अपूर्ण न हो।
• योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए।
• कार्यालय में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति संतुष्ट होकर लौटना चाहिए।यहां पर अन्य संस्थाओं की अपेक्षा अधिक गुणवत्ता होनी चाहिए।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर