प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ आयुष्मान भारत निरामयम योजना गरीब तबके के लोगों के लिए संजीवनी सिद्ध हो रही है। जिले के ऐसे हितग्राही आयुष्मान योजना का लाभ उठाकर अपनी गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों में करवा रहें है। ऐसे ही हितग्राही है जिले के सोहागपुर ब्लॉक के ग्राम कलमेसरा के निवासी गिरधारी लाल रघुवंशी का 2 वर्षीय बेटा चेहल रघुवंशी। जो सीवियर निमोनिया से पीड़ित था जिसने आयुष्मान योजना से निशुल्क सफल उपचार करवाया है। गिरधारी लाल रघुवंशी ने बताया कि उनका बेटा सीवियर निमोनिया से परेशान था। जिस कारण उसके शरीर का विकास नहीं हो पा रहा था। मेरा बेटा लगातार खांसी से भी परेशान रहता था। मैं आर्थिक परेशानियों के चलते उपचार नहीं करवा पा रहा था।इसी दौरान उन्हें आयुष्मान जिला समन्वयक रोहित कहार के माध्यम से आयुष्मान योजना की पूरी जानकारी प्राप्त हुई । इसके बाद उन्होंने आयुष्मान योजना के लिए समस्त दस्तावेज़ उपलब्ध करवाकर आयुष्मान कार्ड प्राप्त किया। उन्हें आयुष्मान कार्ड बनने के बाद जिला समन्वयक ने बताया कि ऋषि चिल्ड्रन हाॅस्पिटल नर्मदापुरम में इलाज सम्भव है। जिसके बाद वे ऋषि चिल्ड्रन हास्पिटल नर्मदापुरम में बिना देरी किये अपने बेटे इलाज करवाने गए। अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क सफलता पूर्वक उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनका बेटा चहल पूरी तरह स्वस्थ्य है और गंभीर खांसी भी चलना बंद हो गई है । गिरधारी लाल रघुवंशी कहते हैं कि सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बहुत अच्छी योजना बनाई हैं। जिसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत बहुत आभारी हूं ।