नर्मदापुरम : मानवता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करते हैं शहर के व्यवसाई एवं पत्रकार प्रदीप गुप्ता। उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले मुझे सूचना मिली कि संजीवनी हॉस्पिटल में एडमिट श्रीमती सुमित्रा यादव को 3 यूनिट ब्लड की जरूरत है। ब्लड हेतु मैंने अपने ग्रुपों पर पोस्ट किया तो एक यूनिट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ऑर्डिनेंस फैक्ट्री निवासी नृपेंद्र सिंह ने दान किया एवं एक यूनिट आज शनिवार को मैंने भी 1 यूनिट रक्त दिया। श्री गुप्ता ने बताया कि इसके पहले भी वह 5 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने संदेश दिया कि रक्तदान सभी को करना चाहिए।