इटारसी : मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा आई टी आई ग्रुप “सतपुड़ा आई टी आई” तकनीकी शिक्षा में दक्ष विधार्थियों के लिए पिछले 23 वर्षों से लगातार रोजगार के स्वर्णिम अवसर प्रदान करता आ रहा है तथा युवा पीढ़ी को भविष्य के प्रति निश्चिंत करता है l आज फिर सतपुडा आईटीआई, इटारसी द्वारा बेरोजगार विद्यार्थियों को नया जीवनदान प्राप्त हुआ l
जमानी रोड स्थित सतपुड़ा आईटीआई, इटारसी में आज दिनांक 21.01.2023 को “अडानी मुंद्रा सोलर प्रा. लिमिटेड” कच्छ , गुजरात कंपनी के लिए ओपन कैंपस का आयोजन किया गया l इस कंपनी के लिए MANPOWER GROUP एचआर द्वारा आईटीआई तथा डिप्लोमा पास उम्मीदवारों का चयन किया गया l कैंपस के दौरान उम्मीदवारों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके कंपनी की कार्यशैली से अवगत कराया गया तत्पश्चात साक्षात्कार लिया गयाl इसमें 85 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिनमें से 64 विद्यार्थियों का चयन किया गया l चयनित विद्यार्थियों ने सतपुड़ा आईटीआई का विशेष आभार प्रकट कियाl सतपुड़ा ग्रुप लगातार समय-समय पर कैंपस का आयोजन करता आया है ताकि आईटीआई पास विद्यार्थी बेरोजगार ना रहे तथा अपने हुनर का सदुपयोग करके उज्ज्वल भविष्य प्राप्त करें l सतपुड़ा ग्रुप द्वारा जुड़कर विद्यार्थी भविष्य में भी इसी तरह का लाभ प्राप्त कर सकेंगेl