इटारसी : मदर टेरेसा पब्लिक हाई स्कूल इटारसी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ध्वजारोहण वार्ड पार्षद श्री राहुल प्रधान द्वारा किया गया । स्कूल के छात्र छात्राओं ने शिक्षिका शाहीन खान के नेतृत्व में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री राहुल प्रधान द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन यशस्वी सिसोदिया एवं निशिका मालवीय द्वारा किया गया प्राचार्य श्री शीलमन भिंगारदिवे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। शिक्षिका रानी शर्मा, आशा यादव, ममता सगोरिया, रिमझिम गुप्ता, मोना कुशवाह, प्रिया मालवीय, अंजू भार्गव, दीक्षा राजपूत, रिद्धि भार्गव का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में श्री संजय इवने श्री पवन सिंह मस्कोले एवं प्राची भिंगारदिवे विशेष रूप से उपस्थित रहे ।