नर्मदापुरम : जन अभियान परिसद् नर्मदापुरम नर्मदा महाविधालय मे सेवा एक पहल चेरिटेबल ऐसोसिएशन से दीपक चौरे व राजेश ने नशा मुक्त भारत के लिए आगामी योजना तथा विद्यार्थियों को नशा से परिवार पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में बताया । रमन मीना ने गोबर से बने दीपक के बारे में बताया। सभी मेंटर मनीष, अरुण, राजेश, नेहा और नीरज ने भी इस बारे में अपने विचार व्यक्त किये।