इटारसी : शासकीय प्राथमिक शाला मेहरागांव से 30 वर्ष का शिक्षकीय सेवाकाल पूरा कर 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रही शिक्षिका सरला पांडे की भावपूर्ण विदाई के कार्यक्रम का आयोजन प्लैटिनम रिसोर्ट के सभागार में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता वाधवा, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी हरीश चौलकर, मेहरागांव सरपंच जित्तू पटेल, सर्व ब्राह्मण समाज प्रांतीय उपाध्यक्ष जितेंद्र ओझा की मंच पर उपस्थिति रही। स्वागत भाषण शिक्षक कल्याण संगठन ज़िला शाखा अध्यक्ष सुरेश कुमार चिमानिया का रहा। राज्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर दुबे ने सरला पांडे का जीवन परिचय दिया। संगीता शर्मा ने विदाई गीत की प्रस्तुति दी।
मंचासीन अतिथि गणों ने सेवानिवृत्त हो रही शिक्षिका श्रीमती सरला पांडे को शाल, श्रीफल ,स्मृति चिन्ह् एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। शिक्षक कल्याण संगठन के जिला सचिव रामचरण नामदेव ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया एवं संगठन के सदस्यों अशोक मालवीय भुवनेश्वर दुबे सत्येंद्र तिवारी अखिलेश दुबे संगीता शर्मा ऊषा कश्यप ने सेवानिवृत्त हो रही सरला पांडे को भेंट किया।
डॉ शर्मा अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी सेवा काल में शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षण कार्य की व्यस्तता के रहते परिवार के साथ समय व्यतीत करने का समय नहीं मिलता लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद में इसका भरपूर अवसर मिलता है। सरला पांडे एक सफल एवं सक्रिय शिक्षिका रही हैं आपकी कार्यप्रणाली से समाज एवं शाला के बच्चों को असीम लाभ मिला है। मैं इनके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। विधायकी कार्यकाल में शिक्षकों से मेरा गहरा नाता रहा है जिसके चलते उनकी परिस्थितियों से भली भांति परिचित हूं।
कार्यक्रम को भुवनेश्वर दुबे ,हरीश चोलकर एवं सत्येंद्र तिवारी ने संबोधित किया। सेवानिवृत्त हो रही शिक्षिका सरला पांडे ने शिक्षकीय जीवन के अनुभवों को शेयर करते हुए शिक्षक साथियों से मिले सराहनीय योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कल्याण संगठन संयोजक राजकुमार दुबे ने किया एवं आभार व्यक्त करते हुए तहसीलदार निमेष पांडेय ने सफल कार्यक्रम आयोजन में सहयोग के लिए शिक्षक कल्याण संगठन परिवार के सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार जताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा पटेल, सुशीला रावत जय हिंद पाल ,मनोहर गुजरे, अमरीश दुबे, आनंद दुबे, कमलेश शर्मा ,एस आर पटेल, सुनील दुबे, परसराम बारस्कर सुशीला रावत , पूनम तिवारी, पुष्पा सोनी का सराहनीय योगदान रहा।