प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन नर्मदापुरम के तत्वावधान में बुधवार को इटारसी में जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता नर्मदा रत्न 2023 का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य शरीर सौष्ठव संस्था उज्जैन के मार्गदर्शन में हुआ। चैंपियनशिप में नर्मदापुरम के निशांत सरयाम चैंपियन बने। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 28 बॉडी बिल्डरों ने अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया, जिसमें निशांत सरयाम नर्मदा रत्न 2023 बने। चैंपियनशिप में इटारसी नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। निशांत के चैंपियनशिप में विजेता बनने पर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शक भरतसिंह राजपूत , अखिलेश खंडेलवाल , एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश जैन , उपाध्यक्ष रविंद्र चौकसे , अनिल आर्य , मीडिया प्रभारी मनीष परदेशी , दीपक महालहा , रूपेश राजपूत शहनवाज अली शानू , प्रदीप कश्यप , ऋतिक गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए निशांत को बधाई दी है।