सिवनी मालवा : विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा सम्बंधित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भिलट देव रिसोर्ट में किया गया इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में हुएं विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाना इस दौरान विकास यात्रा जिला प्रभारी दीपक जोशी, भाजपा जिला प्रभारी सीमा सिंह जादौन, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नपाध्यक्ष रितेश जेन आदि ने सम्बोधित किया । *विधायक प्रेमशंकर वर्मा* ने सम्बोधित करते हुए कहा की हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने देश में विकास की गंगा बहा दी उस विकास की गंगा को जनता को बताने के लिए विकास यात्रा निकाली जायेगी जिससे जनता को पता चल जाये की मोदी जी एवं शिवराज जी की सरकार ने क्या क्या काम किए ।
भाजपा कार्यकर्ता दिनेश मेहतो ने बताया की हमारे विधायक जी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में 2000 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए हैं उन कामों को बताने के उद्देश्य से विकास यात्रा सभी पंचायतों में निकाली जायेगी यह यात्रा का प्रारंभ 5 फरवरी शुभारंभ किया जायेगा जिसका समापन 25 फरवरी को होगा । विकास यात्रा सम्बंधित महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा नेताओं सहित प्रांशु राने, संतोष पारिख, मृगेंद्र मंडलोई, ज्योति पटेल, दीपक अग्रवाल, संदेश पुरोहित, सुनील राठौर, शैलेन्द्र दीक्षित, अनिल बुंदेला, सीमा कास्दे, रधूवीर सिंह राजपूत, प्रीति शुक्ला, अजीत मंडलोई, अरविंद सोहरत, ब्रजकिशोर पटेल, यशवंत पटेल, अशोक साहू, गंगा राम कलमें, हंस बडकुर, हर्ष वर्मा, लक्ष्मी ठाकुर, रामकिशोर यादव, विवेक साध, महेश मेहतो, दिनेश मेहतो, अरुण महालहा, सुशील बरखडे, अजय साहू, जगदीश बाबरिया, सुनील नागले, रविकांत महालहा, रेवाराम गोर, विनय हरणे, रघुवीर धुर्वे, लखन आरसे आदि उपस्थित रहे ।