सिवनी मालवा- नेशनल फार ओल्ड पेंशन लागू करने के संबंध में भोपाल के भेल दशहरा मैदान में प्रदेश भर के कर्मचारियों ने महा सम्मेलन में भाग लिया कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रदेशाध्यक्ष परमानंद डेहरिया के अलावा अनेक संगठनों के प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष उपस्थित रहे प्रदेश में 6 लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए एनपीएस योजना लागू की गई है यह पेंशन योजना शेयर मार्केट और एमिटी की ब्याज दर पर आधारित है जिसमें पेंशन की न तो कोई निश्चित गारंटी है और ना ही इससे प्राप्त पेंशन राशि आत्मनिर्भर जीने की योग्य है । एनपीएस पेंशन योजना में सेवानिवृत्ति पर 500 से लेकर ₹3000 पेंशन प्राप्त हो रही है प्रदेश सरकार एनपीएस कर्मचारियों को एनपीएस योजना बंद कर मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 को लागू किया जाना चाहिए तथा पुरानी पेंशन योजना बहाल की जानी चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा ब्लॉक स्तरीय जिला स्तरीय तथा रैली के संबंध में विस्तार पूर्वक बताएं सम्मेलन को पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने भी संबोधित किया सम्मेलन में आए सभी कर्मचारियों से ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराए गए नर्मदा पुरम जिले से राम मोहन रघुवंशी, दुर्गेश नंदन व्यास,राजेश पांडे, महेश विश्वकर्मा, नितिन परसाई, राकेश साहू, भागीरथ योगी, लोकेश कुमार गौर, शैलेंद्र रामटेके, प्रहलाद गिरी, महेश मालवीय, संतोष बावरिया, बाबूलाल चौरे, जितेंद्र जाट, मनोहर अहीरे, आशिक खान आदि उपस्थित थे ।