सिवनी मालवा : आज़ विकास यात्रा के तीसरे दिवस शिवपुर, अर्चना गांव, बाबरी, पथाडा में सबसे पहले कन्या पूजन के तत्पश्चात करोड़ों रुपए के लोकार्पण भूमिपूजन किए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है *शिवपुर तहसील भवन का भूमिपूजन भवन की राशि 12400000* रुपए में बनकर तैयार होगी शिवपुर क्षेत्र की जनता को अब सिवनी मालवा तहसील में भटकने की जरुरत पड़ेगी । विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे को चुनाव के समय शिवपुर एवं केसला क्षेत्र की जनता ने तहसील भवन सहित तहसील की मांग की थी हमारे मुख्यमंत्री ने हमारे को हमारे विधानसभा क्षेत्र में 2 तहसील की स्वीकृति देते हुए भवन राशि की स्वीकृति देते हुए चुनाव के समय की घोषणा को पूरा किया भाजपा की सरकार घोषणा नहीं काम करती है ।
विकास यात्रा मिडिया प्रभारी दिनेश मेहतो ने बताया की हमारे सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में जो विकास यात्रा निकाली जा रही है जनता के हितों में किए गए कार्य को जनता को बताने के साथ साथ छूटे हुए कार्य को पूरा करने के लिए निकाली जा रही है अधिकारी जल्द से जल्द छूटे हुए कार्य को पूरा करे नहीं तो विकास यात्रा में लापरवाही करने बाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी होगी । विकास यात्रा में शामिल हुए नेताओं में विधायक प्रेम शंकर वर्मा, छिंदवाड़ा जिले के जिला प्रभारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष पारिख, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र मंडलोई, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मृगेंद्र मंडलोई, नपाध्यक्ष रितेश जेन, रघुवीर सिंह राजपूत, अजीत मंडलोई, शम्भू सिंह भाटी, डा विशाल सिंह बघेल, हंस बडकुर, हर्ष वर्मा आदि देव तुल्य कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की गणमान्य जनता जनार्दन उपस्थित रहे ।