बबलू निरापुरे आमला
आमला।।युवक की हत्या के मामले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में बोरदेही थाने का घेराव कर एसडीओपी के नाम ज्ञापन सौपा ज्ञापन में बताया गया है कि आमला ब्लाक के अंतर्गत बोरदेही थाना आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है बोरदेही थाना में पीडित आदिवासीयो की समस्यों को अनदेखी किया जाता है | मृतक मनोज कुमरे निवासी खमरा की हत्या हुई है जिसकी एफआईआर बोरदेही थाना में आरोपियों के खिलाफ मृतक की पत्नी द्वारा की गई लेकिन पीड़ित पक्ष के ब्यान एवं गवाहों के ब्यान में पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की जा रही है। एवं गवाहों को आरोपियों द्वारा पीड़ित को धमकी दी जा रही है। अगर पुलिस समय रहते उचित कार्यवाही अगर नहीं गई तो पीड़ित एवं गवाह के साथ कोई भी घटना घाट सकती है पूर्व में पीड़ित के द्वारा पुलिस अधीक्षक बेतुल को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया बोरदेही थाना में कई अवैध गतिविधिया एवं सट्टा जुआ कई अपराधिक कार्य संचालित हो रहे है। अपराधियों को पुलिस का खुला संरक्षक प्राप्त है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में ग़रीब आदिवासी के घर में जाकर कच्ची शराब पकड़कर जबरन जूठे केस में आदिवासी को जबरन फसाया जा रहा है
इस विषय मे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महासचिव राजेश वट्टी ने बताया कि मृतक मनोज आदिवासी समुदाय से है अगर आदिवासीयो को न्याय नही मिला तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करेगी,इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल उइके, रंजना बामने, अर्जुन उइके, आदि उपस्थित थे।