सिवनी मालवा : कल महाशिवरात्रि मेला के कारण विकास यात्रा को विश्राम दिया गया है रविवार से रोज़ की तरह विकास यात्रा समय पर चालू होगी 25 फरवरी को यात्रा का समापन होगा । रोज़ की तरह आज़ फिर विकास यात्रा सोमलवाडा, मालापाट, भमेडी, नाहरकोला कलां में सबसे पहले कलशयात्रा, सरस्वती पूजन, कन्या पूजन स्कूली बच्चों के लोकनृत्य कार्यक्रम के पश्चात करोड़ों रुपए के लोकार्पण भूमिपूजन किए गए इस दौरान विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि आपने हमारे को एक वोट देकर विधायक बनाया हमने 24 घंटे काम करते हुए क्षेत्र में जो विकास किया है उसका रिपोर्ट कार्ड लेकर, बगैर किसी भय भ्रष्टाचार के जनता के सेवक के तौर पर आपकी सेवा करते हुए आज़ विकास यात्रा लेकर आपके ग्राम में पहुंचे ।
विकास यात्रा मिडिया प्रभारी दिनेश मेहतो ने बताया कि पूरे सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में बगैर जातिवाद के क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया गया और भी काम करेंगे बस जनता का आशीर्वाद बना रहे हमारे विधायक जी एवं हमारी सरकार पर विकास का वादा भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता करते हैं । इस दौरान विधायक प्रेमशंकर वर्मा, संतोष पारिख, अरविंद सोहरोत, रघुवीर राजपूत, मृगेंद्र मंडलोई, राजेंद्र साध, अजीत मंडलोई, राममोहन राजपूत, विनय हर्ने, लक्ष्मीनारायण लोवंशी, हर्ष वर्मा, रामकिशोर साध आदि भाजपा कार्यकर्ता सरपंच, जनपद सदस्य गण एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।