नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / ग्वालटोली स्थित आजाद मार्केट में शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई। चंद्रशेखर आजाद को याद करते हुए कपिल यादव ने कहा कि भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में एवं युवाओं में जोश भरने वाले जिनका नारा था मैं आजाद हूं आजाद ही रहूंगा, ऐसे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर चंद्रशेखर आजाद मार्केट में म. प्र. आजाद युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शहीद चंद्रशेखर आजाद को माला पहना कर जय घोष के नारे कर याद किया गया। इस अवसर पर म. प्र. आजाद युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ ही पायल गड्ढा यूनियन के सदस्यगण एवं आजाद ऑटो स्टैंड के सदस्यों के साथ ही रेलवे लाइन पार ग्वालटोली क्षेत्र के सातों वार्ड से उपस्थित युवाओं ने शहीद आजाद को माला पहना कर चंद्रशेखर आजाद अमर रहे अमर रहे के नारे लगाकर भारत माता की जय बोल कर याद किया। इस अवसर पर निर्मल दादा एवं मोहन वैद्य, उमाशंकर यादव, मुन्ना, कमलेश बाथरे, भूपेश थापक, अमित खत्री, कपिल यादव, राजू मालवीय, तुकाराम यादवेश, अशोक प्रजापति, विजय यादव, द्वारका हरियाले, विशाल यादव, रूपचंद सब्जी वाले, सोनी ऑटोवाले एवं अनेक गणमान्य नागरिक एवं आजाद मार्केट के व्यापारी उपस्थित थे।