इटारसी : शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी द्वारा दिनांक 04/03/2023 तवानगर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई शिविर के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा महिला दिवस का आयोजन किया गया । जिसका प्रमुख विषय “एक परिचर्चा – महिला सशक्तिकरण चुनौतियां एवं अवसर ” रहा । कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता तथा प्रमुख अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमती आशा मौर्य, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने प्राचीन काल से लेकर अब तक महिलाओं की स्थिति पर प्रकाश डाला। महिलाओं की शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याओं तथा समाधान पर अपने विचार व्यक्त किए तथा छात्राओं को जागरूक तथा सशक्त रहने के लिए प्रेरित किया । मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सुश्री सीमा कैथवास, वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता, ने महिलाओं की सामाजिक स्थिति तथा उन्हें प्राप्त कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी प्रदान करी । लैंगिक समानता संबंधी अधिकार तथा महिलाओं के सर्वविध विकास पर चर्चा की ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि आज विश्व पटल पर महिलाएं नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। अब वह समय नहीं रहा जब महिलाएं घर की चार-दिवारी में बंद की जाती थी। अब महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य महिलाओं को देश में राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में पुरुषों के समान अधिकार प्रदान करना है । महिलाओं के विधिक अधिकार बताएं जिसमें जमीन जायदाद में उनका हिस्सा वोट का अधिकार एवं महिला अत्याचार के खिलाफ कानून की जानकारी दी। महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अर्चना शर्मा ने विषय का प्रवर्तन तथा महिला दिवस की थीम ‘ डिजिटल नवाचार एवं नए तकनीकी लैंगिक समानता’ के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की । छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण हेतु आत्मनिर्भरता आवश्यक है। गृह विज्ञान के विभागाध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करें । तावा नगर थाना प्रभारी श्री सुनील घावरी ने छात्राओं को साइबर क्राइम की विस्तृत जानकारी प्रदान करें तथा सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी से करने के लिए कहा। रानीपुर तवानगर सरपंच जी ने शिक्षा तथा संस्कार के लिए एनएसएस शिविर को अनिवार्य बताया एवं महिलाओं को सम्मान देने की बात रखी। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती अनीता राठौड़ ने सरस्वती वंदना एवं गीत प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम को नवीन ऊर्जा प्रदान की ।श्रीमती श्रुति अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा श्रीमती भावना मालवीय ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में श्री डॉ अरविंद शर्मा डॉक्टर संतोष कुमार अहिरवार डॉ मनीष चौरे, डॉ राजेश हरियाली डॉ दुर्गेश लग्जरिया सहित महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा एवं कार्यक्रम को सफल बनाया ।