इटारसी/ प्रदीप गुप्ता/ केसला आदिवासी ब्लॉक के सदस्यगण ने अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा । आदिवासी ब्लॉक केसला में 3 मई को मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाना है। जिसको देखते हुए आदिवासी समुदाय ने आदिवासी रीति रिवाज से विवाह करने की मांग की । इस अवसर पर दुर्गेश धुर्वे प्रदेश संयोजक हमारा गाँव संगठन मध्यप्रदेश, वरिष्ट आदिवासी नेता फागराम, जनपद सदस्य केसला विजय कावरे , सम्मर सिंह इवने , इन्द्रपाल पंद्रम , अमरनाथ कलमें सरपंच, इश्वरदास उइके, सोहनलाल धुर्वे, तुलसीराम धुर्वे , छन्नूलाल मरकाम एवं अन्य समाजसेवी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।