नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह द्वारा थाना माखन नगर के ग्राम सांगाखेड़ा कला में दिनांक 07/03/2023 होलिका दहन की शाम घटित हुई 75 वर्षीय वृद्ध महिला की नृशंस हत्या व जेवरात लूट के घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उक्त दिनांक को ही घटनास्थल में अपनी टीम के साथ पहुंचकर आरोपी कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए निर्देशों के तारतम्य में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना माखन नगर पुलिस ने उक्त सांगाखेड़ा कला हत्या कांड के आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार व लूटे गए समस्त जेवरात बरामद करने मे सफलता प्राप्त की हैं।
घटना इस प्रकार है कि थाना माखन नगर अंतर्गत ग्राम सांगाखेड़ा कला से दिनांक 07/03/2023 को रात करीबन 10/30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम के ही बगीचे मे 75 वर्षीय महिला रामबाई चौरे पति स्व. बालकदास चौरे निवासी सांगाखेड़ा कला को अपने खेत वाले बगीचे मे दोनों पैर काटकर व गले मे धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है। उक्त घटना के फरियादी हरीनारायण चौरे पिता बालकदास चौरे उम्र 47 वर्ष नी सांगाखेड़ा कला की सूचना पर से उक्त शाम होलिका दहन मे भ्रमणरत पुलिस मोबाइल तत्काल घटनास्थल पर पहुची तथा वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया। मौके पर तत्काल ही घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस कप्तान डॉ. गुरुकरन सिंह अपनी समस्त पुलिस टीम जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर, महिला शाखा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नीलम सिंह बघेल, जिला वैज्ञानिक अधिकारी, डॉग स्काइड , फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं थाना माखन नगर के पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे। जहां सूक्ष्मता पूर्वक घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त घटना जिसमे वृद्ध महिला की दोनों पैर काटकर, गले मे धारदार हथियार से वार कर वृद्ध महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है एवं महिला के शरीर पर पहने जेवरात जिसमे दोनों पैरो की चाँदी की कड़ी, कानो से खिचकर 02 सोने के फूल, हाथो मे पहनी 03 चाँदी की चूड़िया, गले मे पहनी सोने की तिम्नी वाली माला लूट लिया गया। उक्त घटना के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक प्रथक टीम बनाकर प्रकरण का पर्दाफाश करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त घटनाक्रम की थाना माखन नगर में अपराध क्र 91/ 23 धारा 302,394,460 आईपीसी व मर्ग क्र 14/23 धारा 174 जाफौ) का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त प्रकरण की सतत निगरानी पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही थी जिसमे प्रारम्भिक विवेचना में सूचना संकलन व लगातार साक्षियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ की उक्त ग्राम सांगाखेड़ा कला का ही एक पूर्व आपराधिक अभ्यासरत व्यक्ति मृतक महिला के बेटे के दुकान में जाकर अनर्गल बातें किया करता था और वही मृतक महिला के जेवरातों के संबंध मे भी मृतिका से बातचीत किया करता था। उक्त संदेही व्यक्ति की पहचान सुनील पिता प्रभुदयाल कीर निवासी सांगाखेड़ा कला के रूप में पहचान हुई जो व्यक्ति घटना के संभावित समय से ही गांव से बाहर होना पाया गया। जिसकी पतारसी हेतु अलग अलग टीम बनाकर पार्टिया रवाना की गई। अंतत: पुलिस पार्टी को दिनांक 09/03/2023 को उक्त व्यक्ति सराफा बाजार नर्मदापुरम में महिला से हत्या के पश्चात लूटे हुये जेवर बेचने की फिराक मे पकड़ा गया तथा सुनील कीर पिता प्रभुदयाल कीर उम्र 22 वर्ष निवासी सांगाखेड़ा कला माखन नगर के कब्जे से लूटे हुये जेवरात जिसमे दोनों पैरो की चाँदी की कड़ी, कानो से खीचकर 02 सोने के फूल, हाथो में पहनी 03 चाँदी की चूड़िया, गले मे पहनी सोने की तिन्नी वाली माला बरामद किए गए। फरियादी हरीनारायण चौरे पिता बालकदास चौरे उम्र 47 वर्ष निवासी सांगाखेड़ा कला थाना माखन नगर में घटना की सूचना दी। उक्त घटना को अंजाम दिया आरोपी सुनील कीर पिता प्रभुदयाल कीर उम्र 22 वर्ष निवासी सांगाखेड़ा कला माखन नगर जिला नर्मदापुरम। जप्त मशरूका:- ” दोनों पैरो की चाँदी की कड़ी, कानो से खिचकर 02 सोने के फूल, हाथो में पहनी 3 चाँदी की चूड़िया, गले मे पहनी सोने की तिन्नी वाली माला। आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका प्रधान आरक्षक 607 प्रीतम बावरिया, मुख्यभूमिका:- उनि जी एस रघुवंशी, प्रआर 607 प्रीतम बावरिया, आर 332 कपिल जाट की रही एवं उलेखनीय पुलिस भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे, उनि अरविंद बेले, उप निरीक्षक हरछठ ठाकुर, सउनि डेलाराम ठोके, सउनि विजय चौरे, सउनि शिवदयाल साहू, सउनि दिनेश पाल, प्र आर गुलशेर, प्र आर दीपक, प्र आर महेंद्र टेकाम, प्र आर मनोज, प्र आर कैलाश, आर आरक्षक मनीष सोनी, आर महेंद्र, आरक्षक रवि, आर आयुष, आर अमन, आर प्रभाकर, आर अखिलेश, आर वीरेंद्र, आर ललित, गणेश, आर नरेंद्र, म आर प्रियंका, म सैनिक सुनीता की मुख्य भूमिका रही । पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी द्वारा पुलिस टीम को ₹30,000 का इनाम दिया गया।