नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
नर्मदापुरम : संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समिति नर्मदापुरम की बैठक रविवार को नव अंकुर संस्था में संम्पन्न हुई। जिसमे बड़ी संख्या में माली सैनी समाज के सामाजिक बन्धुगण उपस्थित रहे। समिति के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत हुई। ततपश्चात पिछले वर्ष किये गए कार्यक्रमों का वार्षिक लेखा जोखा पेश किया गया। इसके पश्चात माली समाज के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। जिसमे 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 11 अप्रैल को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में माली सैनी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष अजय सैनी द्वारा नर्मदापुरम जिले में माली सैनी समाज की जनगणना करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से समिति ने स्वीकार किया। साथ ही वर्ष 2023 में माली सैनी समाज का विशाल परिचय सम्मेलन कराने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। समिति के स्वदेश सैनी ने समिति द्वारा रक्तदान शिविर लगाने का प्रस्ताव रखा से सर्वसम्मति स्वीकार किया गया। बैठक का संचालन समिति के सचिव ब्रजमोहन सैनी एवं आभार पप्पू सैनी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सैनी समाज के वरिष्ठजनों कुँअर सिंह सैनी, शंकरलाल सैनी, गणेश सैनी, बसन्त सैनी, गेंदालाल सैनी, अशोक सैनी, राजेन्द्र राजू सैनी, राम मोहन सैनी, मधु सैनी, समिति के उपाध्यक्ष गोविंदा सैनी, राजेश सैनी, हरीश सैनी, महेश सैनी, अनिल सैनी, आलोक सैनी, राधेश्याम सैनी, शंकर सैनी, सांगाखेड़ा कला से पधारे राजू सैनी, रामकुमार सैनी, मनीष सैनी जनपद सदस्य, मनमोहन सैनी, शेखर सैनी, तरुण सैनी, श्याम सैनी, रायपुर से पधारे राम मोहन सैनी, रामचन्द्र सैनी, राम सेवक सैनी, राम किशोर सैनी, सचिन सैनी, बंटी सैनी दीपक सैनी, अनिल सैनी, रमित सैनी, आकाश सैनी, शिवम सैनी, अभय सैनी आदि समाजिक बन्धुगण उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722