नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / नर्मदांचल पत्रकार संघ के सक्रिय सदस्य एवं युवा पत्रकार विपिन महंत का जन्मदिन पर जगह-जगह स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस मौके पर गुरुवार शाम राज एक्सप्रेस कार्यालय में पत्रकार साथियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया एवं विपिन महंत को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार बलराम शर्मा, पत्रकार मनोज सोनी, पत्रकार प्रदीप गुप्ता, नितिन शर्मा, सूर्यकांत पौराणिक, इंद्रकुमार सोनी, गोविन्द चौधरी सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे। सभी ने फूल-मालाओं विपिन महंत का स्वागत किया एवं जन्म दिन की बधाईयां दी।