नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / संस्कृत भाषा को ज्ञान व विज्ञान से
जोड़ने व युवा पीढ़ी में जागृति पैदा करने के उद्देश्य से मालाखेड़ी रोड
स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 16 से 22 अप्रैल सात दिवसीय
संभाषण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की खास बात यह है कि संस्कृत भारती द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं सभी भाग ले सकते हैं। संभाषण शिविर के दौरान प्रतिदिन योगाभ्यास की शुरूआत के साथ संस्कारित वातावरण में संस्कृत बोलना एवं सीखना, निशुल्क संस्कृत संभाषण, संस्कृत के माध्यम से अपनी भाषा की श्रृंखला में वृद्धि सुयोग्य एवं समर्पित शिक्षकों द्वारा संस्कृत बोलने के दैनिक अभ्यास, भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रों को स्वयं समझने का मौलिक ज्ञान आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722