हरदा, नर्मदा समय, कुलदीप राजपूत
हरदा जिले की तहसील हंडिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम विछोला के 3 दोस्त रविवार को दोपहर मैं ग्राम की नही में ही नहाने गए थे जहाँ उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना हंडिया पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची तीनों के शव को नदी से बाहर निकाला गया जानकारी के अनुसार बताया गया कि निखिल पिता सोहन राजपूत चदन पिता गोविंद राजपूत, मोहित पिता चेनसिग विश्वकर्मा ये तो दोस्त थे जिनकी उम्र 17 से 20 वर्ष के लगभग है वही 12 वी कक्षा में पढ़ते थे। जो कि रविवार को नदी नहाने गए थे जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा गया। तीनों की मौत के चलते परिवारों सदस्यों के रो रो कर बुरा हाल है ग्राम में शोक की लहर छा गई।