सारणी : अभी तक विद्युत कनेक्शन बढ़े हुए दामों पर उपलब्ध हो रहा था किंतु मां वैष्णवी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा विधायक महोदय श्री योगेश पंडाग्रे एवं सहायक अधीक्षण अभियंता श्री प्रमोद वरकडे जी से मुलाकात कर क्षेत्र की जनता की विद्युत कनेक्शन संबंधित समस्याओं से अवगत कराया लंबे समय से इंतजार के बाद सांसद श्री दुर्गा दास उईके एवं विधायक श्री योगेश पंडाग्रे के अथक प्रयासों से शहर में नगरपालिका के माध्यम से विद्युत विस्तारीकरण कार्य करवाया गया जिसमें वार्ड नंबर 22, 14, 15,17,18 एवं 19 मैं विद्युत पोलों पर टेस्टिंग कार्य संपन्न करते हुए लोगों को कनेक्शन दिए जाने का कार्य शुरू किया गया किंतु कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया गया इस भ्रम जाल का फायदा उठाते हुए नए विद्युत कनेक्शन साडे 4500 से 5000 के बीच में दिए गए किंतु शहर में कई गरीब परिवार निवास करते हैं जो कि इतने महंगे दामों पर विद्युत कनेक्शन लेने में सक्षम नहीं है ऐसे लोगों द्वारा समिति के पास शिकायत मिलने पर समिति के सदस्य शिवा गुप्ता, सुरेश मानकर, सुनील पाटिल दिनांक 22 अप्रैल 2023 को विधायक महोदय जी के साथ मुलाकात कर जनता की समस्याओं को विधायक महोदय के सामने रखी मैं आगे बढ़ते हुए आज दिनांक 24 अप्रैल 2023को समिति के सभी सदस्य सारणी बिजली ऑफिस पहुंचकर सहायक अधीक्षण अभियंता श्री प्रमोद वरकडे से मुलाकात कर उन्हें विद्युत कनेक्शन में हो रही समस्याओं से अवगत कराया जिस पर श्री वरकडे जी द्वारा संतोषजनक जवाब प्राप्त होते हुए उन्होंने आश्वासन दिया की सभी कनेक्शन नियमानुसार दिए जाएंगे इसमें किसी भी तरह की कोई भी व्यक्ति अतिरिक्त शुल्क जनता से वसूल नहीं कर सकेगा
समिति सदस्यों के सामने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर विधायक श्री योगेश पंडाग्रे जी द्वारा मोबाइल के माध्यम से श्री वरकडे द्वारा बातचीत कराई गई बातचीत के दौरान श्री वरकडे ने विधायक महोदय को बताया कि अभी तक बीपीएल कार्ड धारी द्वारा कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं आवेदन प्राप्त होने पर पात्र हितग्राही जोकि हितग्राही के घर पर उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे उपकरणों की संख्या पर गणना करते हुए 500 वाट के नीचे होने पर गरीबी रेखा की सुविधा दी जाएगी किंतु जो बीपीएल परिवार 500 वाट के ऊपर के उपकरणों का इस्तेमाल करता है ऐसी स्थिति में उसे बीपीएल कार्ड धारी के होने के बावजूद भी विद्युत विभाग की पोर्टल पर जारी डिमांड नोट के आधार पर ही कनेक्शन दिया जाएगा मां वैष्णवी सेवा समिति के अध्यक्ष शिवा गुप्ता ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सहायक अधीक्षण अभियंताश्री प्रमोद वरकडे के साथ चली लंबी चर्चा में यह ज्ञात हुआ कि अभी वर्तमान में 1000 वाट के कनेक्शन धारी को 2861 रुपए का डिमांड नोट जारी किया जाता है इसके साथ लगने वाले दस्तावेज में आधार कार्ड राशन कार्ड पासपोर्ट साइज की छोटी फोटो एक बड़ी फोटो घर के सामने कनेक्शन धारी के साथ तथा ₹100 के स्टांप पर शपथ पत्र नोटरी किया हुआ बिजली फाइल
ए क्लास या बी क्लास के विद्युत ठेकेदार द्वारा जारी टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया जाता है वही अभी तक बीपीएल कार्ड धारी द्वारा 500 वाट के नीचे का आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अभी डिमांड नोट की स्थिति स्पष्ट नहीं है किंतु फिर भी ऐसे सभी पात्र हितग्राही जो कि 500 वाट के नीचे का उपकरण इस्तेमाल करते हैं उनका कनेक्शन ₹2500 के अंदर हो जाना चाहिए इसके अलावा किसी तरह का कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जा सकता समिति सदस्यों ने क्षेत्र में निवासरत जनता से अपील की है की किसी भी भ्रम या बहकावे में ना आकर सीधे ऑनलाइन के माध्यम से अपना विद्युत कनेक्शन का आवेदन दें तथा पक्की रसीद प्राप्त करें बीच में किसी भी बिचौलिए के माध्यम से आवेदन ना करें यदि जनता को विद्युत कनेक्शन में किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो वहां समिति सदस्यों द्वारा संपर्क कर सकता है समिति सदस्य शिकायत प्राप्त होते ही सक्षम अधिकारी द्वारा संपर्क कर उनके शिकायत का निराकरण करा सकेंगे विद्युत कनेक्शन में आ रही समस्याओं के ज्ञापन को लेकर श्री शिवा गुप्ता, सुरेश मानकर,सज्जाद हुसैन अनवर हुसैन, सुनील पाटिल ,कैलाश मालवीय ,सुखराम वर्मा जी बाबू झा, सहित अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722