इटारसी : राजेंद्र क्रिकेट क्लब द्वारा नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर में आज प्रातः वार्ड नंबर 1 के पार्षद दिलीप गोस्वामी, सभापति नगर पालिका इटारसी राकेश जाधव, पूर्व पार्षद, नरेश चौहान, रानी अवन्ति स्कूल के संचालक डॉ प्रताप सिंह वर्मा, महर्षि महेश योगी वैदिक वी.वी (ic) के संचालक धर्मेंद्र रणसूरमा बच्चों के बीच पहुंचे और बच्चों के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के बारे में बच्चों से जानकारी ली और उन्हें हर संभव सहायता देने का वादा किया । क्योंकि विगत 5 बरसो से पूर्व में नगर पालिका द्वारा प्रातः बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट की व्यवस्था नगरपालिका करती आ रही है । लेकिन इस वर्ष वह इस व्यवस्था से वंचित है क्योंकि शिविर पूर्णता निशुल्क रहते हैं और बच्चे प्रातः 6:00 बजे आकर अभ्यास करते हैं निश्चित ही 3 घंटे अभ्यास करने के पश्चात बच्चों को ब्रेकफास्ट की आवश्यकता लगती होगी वही बैट और बॉल से पुराने दिनों को याद करते हुए अतिथियों ने अभ्यास भी किया । अपने अतिथियों को बेड बॉल से खेलते देख बच्चे बहुत आनंदित हुए ।
ग्रीष्म कालीन शिविर की जानकारी देते हुए शिविर के संयोजक चेतन राजपूत ने बताया कि उनकी चर्चा नगर पालिका अध्यक्ष जी से हुई है और उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया है कि आने वाले दिनों में वह सुबह बच्चों के ब्रेकफास्ट की व्यवस्था करवाएंगे यदि कुछ व्यवस्था नहीं हो पाती है तो वह शिविर संयोजक हाथ फैला कर लोगों से इसमें सहायता करने की गुहार लगाएंगे ।