नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : आज 3 जून विश्व साईकिल दिवस की अवसर पर समर्पण ग्रुप ने भव्य साइकल रैली का आयोजन किया। जिसमें नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि आम नागरिक और छात्र छात्राएं पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका अवश्य दें। आज पर्यावरण के बढ़ते तापमान को देखते हुए हम सभी को यह सीखना होगा कि मोटर वाहन से निकलने वाले दूषित धुएं से निरंतर तापमान बढ़ता जा रहा है। आप सभी से समर्पण ग्रुप यह निवेदन करता है कि आप अपने दिनचर्या के छोटे-मोटे कार्यों लिए मोटर वाहन के स्थान पर साइकल का प्रयोग करें और जो बुजुर्ग साइकल नहीं चला सकते वे बैटरी युक्त वाहनों का प्रयोग करें ताकि कार्बन मोनोऑक्साइड को बढ़ने से रोका जा सके।
साइकल रैली के साथ-साथ हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल पुरानी इटारसी के इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल भी थी जो यह संदेश दे रहे थे कि बुजुर्ग और वे लोग जो साइकल नहीं चला सकते वे इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करके भी पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे सकते हैं। इस प्रकार के प्रयासों से हम पेट्रोलियम,अपना पैसा,पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को बचा सकते है। इन सभी उद्देश्यों के साथ यह रैली निकाली गई। रैली को नगर पालिका सभापति कल्पेश अग्रवाल एवं नगर पालिका सभापति राकेश जाधव द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया। रैली रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए जयस्तंभ चौक पर संपन्न की गई। इस अवसर पर सूरजगंज चौराहे पर मातृशक्ति ने पुष्प वर्षा द्वारा रैली का स्वागत किया। हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल के संचालक अनुज गांधी ने फ्रूट जूस, माता मंदिर अस्पताल के संचालक डॉ अनिल सिंह ने रैली में हेल्थ ड्रिंक के रूप में फ्रूटी वितरित कर साइकिल चालकों का उत्साहवर्धन किया एवं कल्पेश अग्रवाल जी ने सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी, वरिष्ठ नागरिक मंच से राजकुमार दुबे , हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल के संचालक अनुज गांधी, गोपाल साइकल के संचालक गोपाल सिधवानी, चिंपू भाटिया, समर्पण ग्रुप के संस्थापक आशीष भदौरिया (मासाब), अध्यक्ष राजेश चौधरी, उपाध्यक्ष अंकित राठौर, सचिव गिरधारी चौरे , रामबाबू राजपूत, रोहित सनस, गुड्डू सराठे, मुकेश पाल, मनोज बाउसकर, मोहनदास करारे, आशीष पटेल, दीपकांत पटेल, सतीश पटैल, जिज्ञास मौर्य, अरविंद कसोटिया, चंद्रकांत चौरे, राजेश महोबिया, रजनीश दुबे, अजय शुक्ला, श्याम राजपूत, पीतांबर रैकवार,दीपक पटेल, सावन मेहता, भोलाराम वानखेड़े एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।