नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : शहर के गांधी मैदान पर आज से आईपीएल की तर्ज पर इटारसी प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा। इस स्पर्धा में शहर के 16 समाजसेवियों और उद्योगपतियों की क्रिकेट टीमें शामिल होंगी। आयाेजन के लिए 16 टीमों के कप्तान और प्रायाेजकों की उपस्थिति में अनकैप्ड खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कमेटी अध्यक्ष तरूण पोपली, संयाेजक जितेन्द्र ओझा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, टीम फ्रेंचाइजी एवं कप्तानों की मौजूदगी में पूरे आयोजन की जानकारी दी। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि इटारसी जीवंत लोगों का शहर है, पूरे जिले में सर्वाधिक खेलकूद गतिविधियां यहां होती हैं, यहां हाकी, क्रिकेट समेत अन्य खेलों के लिए लोगों में जुनून देखने को मिलता है। इस अवसर पर ओपी गांधी, प्रशांत जैन, मो. जाफर सिद्धीकी, अनिल मिहानी, आलोक गिरोटिया समेेत सभी टीमों के कप्तान मौजूद रहे। संचालन अश्चिनी मालवीय ने किया। जितेन्द्र ओझा ने कहा कि शहर के युवा कारोबारियों के सहयोग से यह टूर्नामेंट हो रहा है, इसमें नगर पालिका का सहयोग भी मिल रहा है। सर्वधर्म सद्भाव की भावना को बढ़ाने के लिए यह टूर्नामेंट कर रहे हैं, जिसमें सारे समाजों के होनहार खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेलेंगे।
यह रहेंगी टीमें:
स्वास्तिक गोल्ड फाइटर्स, सांई कृष्णा राइडर्स, सांवरिया लायंस, सिटी सेंटर क्लब, वर्धमान वारियर्स, स्वराज बॉयज, गोयल एंड गोयल, जीनियस सुपर किंग्स, भाटिया टाइंटस, होटल मेघदूत टाइगर्स, शेरे पंजाब किंग्स, वृंदावन स्टार्स, शुभ मंगल चैपिंयस, पशुपतिनाथ बुल्स, भारत क्लब सुपर जिएंटस रहेंगी। पूरे टूर्नामेंट में 256 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। रोजाना शाम 7 बजे से 5 मैच खेले जाएंगे। 11 जून को दो सेमीफाइनल एवं फाइनल होगा। 8 ओवर के मैच टेनिस बाल से होंगे, फाइनल मैच 10 ओवर का रहेगा।