इटारसी : भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पुरानी इटारसी के शक्ति केंद्र क्रमांक 9 सोनासावरी पंचायत में 7 दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक के रूप में पधारे यतीश शर्मा साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो,ने सोनासावरी पहुंचकर बूथ विस्तारक अभियान 2.0 के तहत बूथ क्रमांक 142,143 में बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति की समीक्षा ली एवं रहे कार्यों को पूर्ण किया साथ ही पंचायत में महा जनसंपर्क अभियान चलाकर पंचायत में निवासरत वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर पहुंच कर उनका सम्मान कर उनसे भेंट की । इसमें मुख्य रूप से जनपद सदस्य वंदना सगोरिया, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय चौरे,अनिता सगोरिया,बूथ अध्यक्ष सरदार पटेल,कृष्ण कुमार पटेल, भागीरथ चौरे, दिनेश सगोरिया, विधायक प्रतिनिधि संजय मनवारे, रमेश कुमार, युवा नेता चंद्रकांत मेहरा, महेश चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।