नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /श्रावण महोत्सव प्रारम्भ, 33 वर्षों से सतत चली आ रही परंपरा के अंतर्गत 34वे वर्ष में शिवार्चन समिति के तत्वाधान एवं आचार्य सोमेश परसाई के सान्निध्य में विंध्याचल शेड सेठानी घाट से भगवान शिव के महारुद्राभिषेक महोत्सव का श्री गणेश हुआ । आचार्य श्री ने शिव भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रों में गुरु की तुलना ब्रम्हा विष्णु महेश कहा है क्योंकि ब्रह्मदेव ने हमारा निर्माण किया है। गुरुदेव हमारे अंदर संस्कारों का निर्माण करते हैं जिस तरह भगवान विष्णु हमारा पालन करते हैं ठीक वैसे ही गुरु भी हमे सभ्य संस्कारित बना कर हमें जीविका उपार्जन योग्य बनाते हैं और धर्म पालन में लगाते है। भगवान शिव की तरह ही गुरुदेव भी हमारे तमस अंधकार और अवगुणों का नाश करते हैं । इसके पश्चात भगवान शिव का वेद मंत्रों के द्वारा रुद्राभिषेक हुआ । भगवान को नाना प्रकार के दृव्यों से स्नान कराया गया । शिवार्चन समिति द्वारा यह सार्वजनिक आयोजन पूरे माह प्रातः 6 बजे से विंध्याचल शेड सेठानी घाट पर आयोजित होगा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722