इटारसी : सनाढ्य ब्राह्मण सभा इटारसी के पदाधिकारी गणों ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से कार्यालय में भेंट कर , चर्चा कर नेहरू गंज चौराहे का नाम विप्र जगत के आराध्य पुरुष के नाम पर घोषित करने की मांग की। इस महत्वपूर्ण चर्चा में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा की विशेष उपस्थिति रही। डॉ शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा की किसी भी चौक चौराहे का नाम भगवान के नाम नहीं होना चाहिए इससे उनकी गरिमा प्रभावित होती है। जहां तक सनाढ्य ब्राह्मण सभा की मांग है कि शहरवासियों में विप्रों की अस्मिता के लिए नेहरू गंज चौक का नाम विप्र जगत के महापुरुष पुरुष के नाम पर हो तो इस संदर्भ में सनाढ्य ब्राह्मण सभा को शीघ्र सूचना दी जावेगी एवं नेहरू गंज चौराहे को आकर्षक रूप दिया जाएगा।
चर्चा के उपरांत सनाढ्य ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक डॉक्टर शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे जी को ज्ञापन की एक-एक प्रति भेंट की ।
इस अवसर पर सनाढ्य ब्राह्मण सभा की ओर से गोविंद प्रसाद दीक्षित, अशोक ढिमोले, मुकेश पाराशर ,राजकुमार दुबे, जयंत कुमार शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, अनिरुद्ध चंसौरिया, घनश्याम शर्मा, हरिशंकर तिवारी, चंद्रकांत शर्मा, राजेश तिवारी, विनोद शर्मा, आशुतोष दुबे, संतोष शर्मा, महेंद्र पचोरी आदि की उपस्थिति रही।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722